शुक्रवार, जुलाई 23, 2010

आवे नहीं चैना छोरी बिना ।

लेखकीय -- लगभग आठ साल पहले की बात है । जब मुम्बई रिटर्न विनोद दीक्षित मेरे मित्र बन चुके थे । वे सत्ती शौरी फ़िल्म प्रोडक्शन के आफ़िस में कार्य करते थे । जिन्होंने अनिल शर्मा आदि के साथ कुछ
फ़िल्में जैसे " एलान ए जंग " आदि बनायी थी । 
विनोद को फ़िल्म लाइन का बेहद शौक था । सो उन्होंने " इम्पा " में " माडर्न फ़िल्म प्रोडक्शन " के नाम से बैनर रजिस्टर्ड कराया । जो संभवत आज भी शायद 2012 तक के लिये रजिस्टर्ड है ।
बाद में विनोद मेरे सम्पर्क में आकर " साधना मार्ग " में जुड गये ।
 पर उन दिनों उन्होंने मुझसे गीत लिखने का आग्रह किया । मुझे लिखना तो आता नहीं था । फ़िर भी मैंने कोशिश की । ऐसे ही गीतों की " पुरानी डायरी " से कुछ गीत समय मिलने पर प्रकाशित करता रहूंगा ।
******

सूनी सेजा गोरी बिना । आवे नहीं चैना छोरी बिना ।
अब रह न पाय छोरा छोरी बिना ( लडकी )
तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
एक दिन छोरा कुम्हार पास पहुंचा ।
मिट्टी की बना दे रे गोरी धना । मिट्टी की बना दे गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
बाई रात में पानी बरसो । पानी बरसो रे पानी बरसो ।
बह गयी मिट्टी की गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
एक दिन छोरा हलवाई पास पहुंचा ।
खोये की बना दे रे गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
बाई रात में भूख लगी ।
भूख लगी रे भईया भूख लगी । ( कोरस )
खाय लयी खोये की गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
अब रह न पाय छोरा छोरी बिना ( लडकी )
एक दिन छोरा बडई पास पहुंचा ।
लकडी की बना दे रे गोरी धना ।
लकडी की बना दे गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
बाई रात में आगी लग गयी ।
आगी लग गयी । दैया आगी लग गयी । ( कोरस )
जल गयी हाय वो गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
अब रह न पाय छोरा छोरी बिना ( लडकी )
एक दिन छोरा सुनार पास पहुंचा ।
सोने की बना दे रे गोरी धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
बाई रात में डाका पड गयो ।
डाका पड गयो भैया डाका पड गयो । ( कोरस )
डाकू ले गओ सोने की धना । तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )
तब छोरे ने ब्याह रचाया ।
घर ले आया गोरी धना ।
छोरी पठाखा । आंख लडी ।
यार संग भागी गोरी धना ।
सूनी सेजा गोरी बिना । आवे नहीं चैना छोरी बिना ।
अब रह न पाय छोरा छोरी बिना ( लडकी )
तडपाय मना । तरसाय मना । ( कोरस )

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...